हाउस कीपिंग से लेकर स्पेशिलिस्ट डॉक्टरों की मिलेगी सेवाएं
राज्य के पांच मेडिकल कॉलेजों में स्वास्थ्य सेवाओ को और बेहतर किया जाएगा। इसके लिए आउटसोर्स से कर्मी बहाल किए जाएंगे। इस मेडिकल कॉलेजों में शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, धनबाद,एमजीएम मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, जमशेदपुर,शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, हजारीबाग, मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, पलामू और फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल, दुमका शामिल हैं।
आउट सोर्स से कर्मी बहाल करने में खर्च होगा 69.38 करोड़
वित्तीय वर्ष-2025-26 में राज्य स्कीम के तहत अस्पतालों में आउटसोर्सिंग के तहत विभिन्न श्रेणी की सेवाओं को प्राप्त करने पर 69.38 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इन मेडिकल कॉलेजों में हाउस कीपिंग, लौण्ड्री सर्विसेज एवं नर्सिंग तथा पारा मेडिकल सर्विसेज के लिए भी कर्मी रखे जाएंगे। इसके अलावा विभिन्न श्रेणी की कर्मियों जैसे सफाई, सुरक्षा, अधिष्ठापित मशीन उपकरण के संचालन के लिए ऑपरेटर, वाहन के चालक, लिफ्ट ऑपरेटर्स लौण्ड्री सेवाएँ, बायोमेडिकल वेस्ट डिस्पोजल सेवाएँ, विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी एवं पारामेडिक्स, अन्य सहायक कर्मियों की सेवाएं ली जाएंगी
संस्थान के नाम
- शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज, धनबाद-22.63 करोड़
- शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज, हजारीबाग-10.40 करोड़
- एमजीएम मेडिकल कॉलेज, जमशेदपुर-23.70 करोड़
- मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज, पलामू-4.55 करोड़
- फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज, दुमका-8.10 करोड़
- कुल राशि-69.38 करोड़