विश्व पर्यावरम दिवस पर विश्व युवक केन्द्र की ने रांची के कांके स्थित कामता गांव में डोम्बारी बुरु में पौधरोपण का महती सामाजिक दायित्व का निर्वहन किया। पौधरोपण कार्यक्रम में विश्व युवक केन्द्र के सुधीर पाल, छन्दोश्री, तृप्तो वैद्य, उपू पाल, अनूप झा, सृष्ट नवाब, अद्युत ठाकुर आदि उपस्थित थे।