पीएम जनमन योजना के तहत 100 की जनसंख्या वाले पोषक क्षेत्रों में स्थापित होंगे आंगनबाड़ी केंद्र



अब राज्य में पीएम जन मन योजना(प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान) के तहत 100 की जनसंख्या वाले पोषक क्षेत्र में एक आंगनबाड़ी केन्द्र स्थापित किया जाएगा। इस योजना के तहत आबादी के मापदंड में बदलाव किया गया है। इस योजना के तहत राज्य में 275 आंगनबाड़ी केंद्र स्थापित किए जाएंगे। इन केन्द्रों का उद्देश्य पीवीटीजी(आदिम जनजाति बहुल क्षेत्र) बहुल क्षेत्रों में रहने वाले बच्चों, गर्भवती महिलाओं और धातृ माताओं को विभिन्न प्रकार की सेवाएँ प्रदान करना है।

आंगनबाड़ी में ये सेवाएँ होगी उपलब्ध

इन केन्द्रों के माध्यम से जीरो से छह वर्ष के बच्चों, गर्भवती महिलाओं, धातृ माताओं और किशोरी बालिकाओं को विभिन्न प्रकार की आँगनबाड़ी सेवाएँ प्रदान की जाएंगी, जिनमें पूरक पोषाहार, प्रतिरक्षीकरण, पोषण एवं स्वास्थ्य शिक्षा, पूर्व प्राथमिक शिक्षा और स्वास्थ्य जाँच शामिल हैं। इन केंद्रों का संचालन महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार किया जाएगा। केंद्रों के संचालन पर व्यय वहन केन्द्रांश और राज्यांश के 60:40 अनुपात में किया जाएगा।

क्या है केंद्रों की फैक्ट फाइल

  • भवन निर्माण पर व्यय शत-प्रतिशत केन्द्रांश से किया जाएगा।
  • केंद्रों का संचालन केन्द्रांश और राज्यांश के वर्तमान अनुपात में किया जाएगा।
  • भवन निर्माण 12.00 लाख रुपए प्रति केंद्र की दर पर किया जाएगा।
  • प्रत्येक केंद्र के लिए एक आँगनबाड़ी सेविका और एक आँगनबाड़ी सहायिका का चयन किया जाएगा।

आँगनबाड़ी केन्द्रों के लिए भवन निर्माण की ये होंगी विशेषताएं

  • हॉल
  • लॉबी क्षेत्र
  • एएनसी कमरा
  • स्टोर रूम
  • रसोई
  • बरामदा
  • शौचालय
  • लीच पिट
  • रैप
  • प्लेटफॉर्म
View Counter
1,499,950
Views