झारखंड में सिल्विकल्चरल ऑपरेशन योजना: वनों के संवर्द्धन और संरक्षण के लिए नई पहल



झारखंड का वन विभाग "सिल्विकल्चरल ऑपरेशन" योजना शुरू करने जा रहा है, जिसका उद्देश्य वनों का संवर्द्धन, प्राकृतिक पुर्नजनन, जल एवं भू-संरक्षण तथा वृक्षारोपण का सम्पोषण करना है। Iयोजना के कार्यान्वयन के पूर्व वन प्रमण्डल पदाधिकारी द्वारा स्थल विशेष प्राक्कलन तैयार कर सक्षम स्तर से तकनीकी एवं प्रशासनिक अनुमोदन प्राप्त किया जायेगा,

योजना के मुख्य उद्देश्य

योजना के तहत वनों का संवर्द्धन और प्राकृतिक पुर्नजनन किया जाएगा। जल और भू-संरक्षण के लिए विशेष कार्य किए जाएंगे। प्रति हेक्टेयर 200 पौधे लगाए जाएंगे, जो प्राकृतिक प्रजाति के होंगे।

योजना के कार्यान्वयन की प्रक्रिया

वन संरक्षक स्थलीय भ्रमण कर यह सुनिश्चित करेंगे कि स्वीकृत स्थलों का घनत्व खुले वन/सामान्य सघन वनों की श्रेणी में आता है। योजना के कार्यान्वयन से पूर्व और बाद में फोटोग्राफी/वीडियोग्राफी करवाई जाएगी, ताकि वनों के घनत्व में आए परिवर्तन को देखा जा सके। प्रत्येक माह हेतु निर्धारित वित्तीय और भौतिक लक्ष्य के विरुद्ध प्रगति की समीक्षा की जाएगी।

पीसीसीएफ होंगे नियंत्री पदाधिकारी

प्रधान मुख्य वन संरक्षक इस योजना के नियंत्री पदाधिकारी होंगे। वन प्रमंडल पदाधिकारी द्वारा स्थल विशेष प्राक्कलन तैयार कर सक्षम स्तर से तकनीकी एवं प्रशासनिक अनुमोदन प्राप्त किया जाएगा। योजना के कार्यान्वयन की प्रगति की नियमित समीक्षा की जाएगी।
View Counter
1,499,950
Views