गौ सेवा हर किसी को निस्वार्थ भाव से करना चाहिए - शिल्पी नेहा तिर्की



कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि पशु से प्रेम व्यक्ति के व्यवहार और सोच को दर्शाता है। गौ सेवा हर किसी को निस्वार्थ भाव से करना चाहिए। राज्य में गौ सेवा आयोग बेहतर काम कर रहा है। आयोग के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के पास आयोग को बढ़ाने के लिए विजन है। वे गुरुवार को  पशुपालन भवन में पारिस्थितिक संतुलन एवं आधुनिकता के परिपेक्ष्य में उभरती चुनौतियों और संभावनाओं पर आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला के उद्घाटन समारोह में बोल रहीं थीं। 

पशुओं के लिए प्रति दिन 100 रुपए आहार के नाम पर होता है भुगतान

कृषि मंत्री ने कहा कि झारखंड देश का पहला ऐसा राज्य है जो पशुओं के लिए प्रति दिन 100 रुपए आहार के नाम पर भुगतान करती है। सरकार के द्वारा 1 साल की राशि का भुगतान किया जाता है। उन्होंने कहा कि राज्य के निबंधित गौशालाओं को मजबूत बनाने के लिए राज्य सरकार हर संभव मदद करने को तैयार है।

गौशाला को पहले से ज्यादा वित्तीय शक्ति दी जाएगीः कृषि सचिव

कृषि और पशुपालन सचिव सचिव अबू बक्कर सिद्दीखी ने कहा कि विभाग का उद्देश्य गौ सेवा और उसका संरक्षण करना है।अब गौशाला को पहले से ज्यादा वित्तीय शक्ति देने की तैयारी विभाग ने कर ली है . इसके लिए भी संचिका तैयार कर लिया गया है . पर्यावरण के संरक्षण के लिए भी पशु संरक्षण जरूरी है . इस कार्यशाला से दूसरे राज्यों में गौ सेवा के क्षेत्र में हो रहे कार्य का आदान-प्रदान होगा .

गौ संवर्धक और संरक्षक के रूप में हो झारखंड की पहचानः राजीव रंजन

 गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि गौ संवर्धक और संरक्षक के रूप में राज्य की पहचान हो ये हम सबका का लक्ष्य है . गौ सेवा के क्षेत्र में कई तरह की चुनौतियां रही है  , लेकिन उन तमाम चुनौतियों से आगे बढ़ते हुए हम सफल होंगे .  निबंधित गौशाला कैसे आत्म निर्भर बने इसकी कार्ययोजना तैयार कर काम करने की जरूरत है . 

पशु पालक गौ सेवा के क्षेत्र में एंबेसडर की भूमिका अदा कर सकते हैः कथिरिया

पूर्व सांसद डॉ वल्लभभाई कथिरिया ने कहा कि झारखंड में पशु पालक गौ सेवा के क्षेत्र में एंबेसडर की भूमिका अदा कर सकते है।पर्यावरण संतुलन को ध्यान में रखते हुए बहुत कुछ नया किया जा सकता है . राज्य सरकार अपने विभागों के बीच आपसी तालमेल करके दूध से लेकर गौ मूत्र और गोबर से तैयार उत्पाद को बढ़ावा दे सकती है इस दौरान मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने विभिन्न स्टॉल का निरीक्षण कर गोबर से तैयार उत्पाद की जानकारी ली . धन्यवाद ज्ञापन आयोग के उपाध्यक्ष राजू गिरी ने किया।
View Counter
1,499,950
Views