कृषि तकनीकी सूचना केंद्र की ओर से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत मंगलवार को मडुवा और मक्का का बीज वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रखंड प्रमुख छोट राय मुंडा और प्रखंड उप प्रमुख शांति देवी ने बीजों का वितरण किया। राष्ट्रीय खाद सुरक्षा मिशन योजना में किसानों को प्रत्यक्षण के लिए शत प्रतिशत अनुदान पर बीज दिया जाता है। किसानों को बीच ब्लॉक चेन टेक्नोलॉजी के माध्यम से दिया जाता है। प्रखंड तकनीकी प्रबंधक नम्रता कुमारी ने बताया कि 30 किसानों को मड़ुवा बीज तथा पांच किसानों को मक्का बीज दिये गये। मौके पर पूर्व उप प्रमुख जितेंद्र कश्यप, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक नम्रता कुमारी एग्री क्लिनिक सेंटर की अमृता देवी, माग्रेट पूर्ति तथा खूंटी के किसान मौजूद थे।