राज्य के एक मात्र स्टेट होमियोपैथिक मेडिकल कॉलेज गोड्डा में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में बीएचएमएस (बैचलर ऑफ होम्योपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी) प्रथम वर्ष में नामांकन पर रोक लगा दी गई है। होम्योपैथी चिकित्सा आंकलन और रेटिंग बोर्ड (एमएआरबीएच) ने कॉलेज की सुविधाओं और फैकल्टी की जांच के बाद यह निर्णय लिया है। बताते चलें कि होम्योपैथी चिकित्सा आंकलन और रेटिंग बोर्ड की टीम ने पिछले महीने को कॉलेज का निरीक्षण किया था, जिसमें कई कमियां पाई गईं। कुल 63 सीटों पर नामांकन लिया जाना था।
क्यों नहीं मिली अनुमति
- फैकल्टी की कमी: कॉलेज में 31 शिक्षकों की कमी पाई गई, जिनमें ह्यूमन एनाटोमी, फिजियोलॉजी, मेडिसीन, फार्मेसी, होम्योपैथी मेटेरिया मेडिका, गायनी, सर्जरी और कम्युनिटी मेडिसिन जैसे विषयों के शिक्षक शामिल हैं।
- हॉस्पिटल में संसाधनों की कमी: हॉस्पिटल में जरूरी संसाधन जैसे एक्स-रे, केजुअल्टी रूम और लेबर रूम फंक्शनल नहीं पाए गए।
- हॉस्पिटल स्टाफ की कमी: कॉलेज में हॉस्पिटल स्टाफ की भी घोर कमी पाई गई।