नगर निकाय  चुनाव की कवायद शुरू, पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष व सदस्य के निय़ुक्ति का प्रस्ताव तैयार



 राज्य सरकार ने नगर निकायों के चुनाव कराने की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष और सदस्य पद पर नियुक्ति का प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। अगले 15 दिनों के अंदर आयोग के अध्यक्ष और सदस्य के पद पर नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी तर ली जाएगी।

राज्य निर्वाचन आयोग के अध्यक्ष पद पर भी नियुक्ति

राज्य निर्वाचन आयोग के अध्यक्ष पद पर भी नियुक्ति होगी। इन नियुक्तियों के बाद राज्य में नगर निकायों के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। बताते चलें कि सभी 24 जिलों में ट्रिपल टेस्ट का काम पूरा कर लिया है। इसके कंपाइलेशन के लिए एजेंसी चयन की प्रक्रिया जारी है।

नगर निकाय चुनाव नहीं होने से क्या होगा नुकसान 

 पिछले महीने रांची आयी 16वें वित्त आयोग की टीम ने भी स्पष्ट कर दिया था कि चुनाव नहीं कराने की स्थिति में केंद्रीय अनुदान मिलना मुश्किल होगा। नगर निकायों में केंद्रीय अनुदान नहीं मिलने से कई योजनाएं लंबित हैं और भविष्य की नई योजनाओं के कार्यान्वयन में भी बाधा उत्पन्न हो रही है।
View Counter
1,499,950
Views