भूमि संरक्षण प्रांगण में मुख्यमंत्री ट्रैक्टर वितरण योजना एवं कृषि यंत्रीकरण उप मिशन योजना के अंतर्गत एक कृषि यंत्रों का प्रदर्शनी कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर ट्रैक्टर, पावर टिलर, पंप सेट, सोलर पंप सेट सहित विभिन्न आधुनिक कृषि यंत्रों का प्रदर्शन किया गया।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य किसानों एवं संबंधित हितधारकों को नवीन यंत्रीकृत समाधानों से परिचित कराना था। इससे कृषि उत्पादकता में वृद्धि हो और श्रम पर निर्भरता में कमी लाई जा सके। इस कार्यक्रम में 250 से अधिक किसानों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इससे यह आयोजन कृषि यंत्रीकरण को बढ़ावा देने के लिए एक प्रभावी मंच सिद्ध हुआ। उपस्थित किसानों को प्रदर्शित यंत्रों की कार्यप्रणाली, उपयोगिता एवं अनुदान संबंधी जानकारी दी गई, जिससे वे भविष्य में इन आधुनिक संसाधनों को अपनाकर खेती को अधिक लाभकारी बना सकें।
किसानों ने इन तकनीकों के प्रति गहरी रुचि दिखाई और कई ने भविष्य में इन उपकरणों को अपनाने की इच्छा भी जताई। भूमि संरक्षण पदाधिकारी हिमांशु कुमार ने बताया कि यह प्रयास कृषि के क्षेत्र में नवाचार और यंत्रीकरण को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।