रांची मंडल में डाक सेवाएं होंगी हाईटेक, 22 जुलाई से नई प्रणाली होगी लागू 



झारखंड डाक परिमंडल के रांची मंडल में डाक सेवाओं को पूरी तरह डिजिटल और अत्याधुनिक बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। रांची मंडल के सभी डाकघरों में 21 जुलाई को एडवांस्ड पोस्टल टेक्नोलॉजी (एपीटी) सॉफ्टवेयर लागू किया जाएगा।
यह जानकारी रांची मंडल के वरिष्ठ डाक अधीक्षक रूपक सिन्हा ने शुक्रवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी।
उन्होंने बताया कि एपीटी तकनीकी बदलाव के कारण उस दिन पूरे मंडल में डाकघर की सभी सेवाएं बंद रहेंगी। डाक विभाग की यह नई प्रणाली 22 जुलाई से पूरी तरह कार्यान्वित हो जाएगी।
वरिष्ठ डाक अधीक्षक ने बताया कि एपीटी सॉफ्टवेयर के जरिए डाकघर की तमाम सेवाएं तेज, पारदर्शी और डिजिटल हो जाएंगी। उन्होंने कहा कि यह सॉफ्टवेयर न सिर्फ जनता को बेहतर सेवा देगा बल्कि डाककर्मियों के कामकाज को भी सरल और सटीक बनाएगा।
एपीटी प्रणाली लागू होने के बाद पार्सल और रजिस्ट्री की सटीक ट्रैकिंग, ऑनलाइन बुकिंग, शिकायत दर्ज करने की सुविधा और वित्तीय सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार देखने को मिलेगा। इससे ई-कॉमर्स पार्सलों की डिलीवरी पहले से अधिक तेज हो सकेगी और ग्राहक सेवा में भी व्यापक सुधार होगा। वहीं डाक कर्मियों को लेखांकन, रिपोर्टिंग, ट्रैकिंग और शिकायत समाधान के लिए एक सरल डिजिटल प्लेटफॉर्म मिलेगा। इससे मैन्युअल कार्य का बोझ घटेगा और दक्षता बढ़ेगी।
डाक अधीक्षक ने बताया कि यह बदलाव देशभर में डाक सेवाओं के डिजिटलीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है। उन्होंने आम लोगों से 21 जुलाई को सेवाएं बंद रहने के लिए सहयोग की अपील की और विश्वास जताया कि 22 जुलाई से शुरू होने वाला एपीटी सिस्टम सेवाओं की गुणवत्ता को नई ऊंचाई देगा। उन्होंने डाक विभाग का यह तकनीकी उन्नयन उसके डिजिटल इंडिया के संकल्प को साकार करने की ओर एक महत्वपूर्ण कदम बताया।
View Counter
1,499,950
Views