खर्च करने में झामुमो और कांग्रेस के सांसद आगे, पांच सांसदों ने एक पाई भी खर्च नहीं की



 झारखंड के 14 में से पांच सांसदों ने लोकल एरिया डेवलपमेंड फंड से एक पाई भी अब तक खर्च नहीं किया है। इसमें भाजपा सांसद मनीष जायजसवाल,निशिकांत दूबे, कालीचरण सिंह, अन्नपूर्णा देवी और झामुमो सांसद विजय हांसदा शामिल हैं। वहीं  लोकल एरिया डेवलपमेंट के तहत खर्च करने में खूंटी सांसद कालीचरण मुंडा  टॉप पर हैं। उन्होंने क्षेत्र विकास के लिए अब तक 4.98 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। 

 13 सांसदों ने क्षेत्र विकास का एक भी काम पूरा नहीं कराया

18 वीं लोकसभा में चुने गए झारखंड के 13 सांसदों ने क्षेत्र विकास के लिए जिन कामों की अनुशंसा कराई थी, उसमें से एक भी पूरा काम नहीं करा पाए। काम पूरा नहीं कराने वाले सांसदों में निशिकांत दूबे, ढुल्लू महतो,चंद्रप्रकाश चौधरी,जोबा मांझी,सुखदेव भगत,संजय सेठ, कालीचरण सिंह,विद्युत वरण महतो, बीडी राम,विजय हांसदा, कालीचरण मुंडा और अन्नपूर्णा देवी शामिल हैं। 

 झामुमो सांसद नलिन सोरेन ने 29 योजनाओं को पूरा कराया

झामुमो सांसद नलिन सोरेन ने 172 कामों की अनुशंसा की थी। इसमें से 29 योजनाओं को पूरा कराया है। वहीं भाजपा सांसद मनीष जायसवाल ने अब तक क्षेत्र विकास के लिए एक भी काम की अनुशंसा नहीं की है।

किसने अब तक कितना खर्च किया

  • कालीचरण मुंडाः खर्च 4.98 करोड़
  • संजय सेठः खर्च 3.95 करोड़
  • सुखदेव भगतः खर्च 2.89 करोड़
  • नलिन सोरेन, ऱाशिःखर्च 2.89 करोड़
  • बीडी रामः खर्च 77,86,372
  • चंद्रप्रकाश चौधरीः खर्चः 62,12,202
  • ढुल्लू महतोः खर्च 52,62,500,
  • विद्युत वरण महतोःखर्च 33,62,400
  • जोबा मांझीःखर्च 27,84,900,
  • जानिए किसे कितना काम मिला, और कितने काम पूरे कराए
  • मनीष जायसवालः कोई काम की अनुशंसा नहीं
  • निशिकांत दूबेः वर्क रेकोमेंडः 01, वर्क कंप्लीटः 00
  • ढुल्लू महतोः वर्क रेकोमेंडः 82, वर्क कंप्लीटः 00
  • चंद्रप्रकाश चौधरीः वर्क रेकोमेंडः 587, वर्क कंप्लीटः 00
  • जोबा मांझी, ऱाशिः वर्क रेकोमेंडः 52, वर्क कंप्लीटः 00
  • सुखदेव भगतः वर्क रेकोमेंडः 100, वर्क कंप्लीटः 00
  • संजय सेठ, ऱाशिः वर्क रेकोमेंडः 100, वर्क कंप्लीटः 00
  • नलिन सोरेनः वर्क रेकोमेंडः172, वर्क कंप्लीटः 29
  • कालीचरण सिंहः वर्क रेकोमेंडः 206, वर्क कंप्लीटः 00
  • विद्युत वरण महतोःवर्क रेकोमेंडः 10, वर्क कंप्लीटः 00
  • बीडी रामः वर्क रेकोमेंडः 86, वर्क कंप्लीटः 00
  • विजय हांसदाः वर्क रेकोमेंडः 130, वर्क कंप्लीटः 00
  • कालीचरण मुंडाः वर्क रेकोमेंडः 144, वर्क कंप्लीटः 00
  • अन्नपूर्णा देवीः वर्क रेकोमेंडः117, वर्क कंप्लीटः 00
View Counter
1,499,950
Views