राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए सीपी राधाकृष्णन को चुना है। रविवार को सीपी राधाकृष्णन के नाम की घोषणा भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने की। सीपी राधाकृष्णन मौजूदा समय में महाराष्ट्र के राज्यपाल हैं। बता दें कि सीपी राधाकृष्णन झारखंड के भी राज्यपाल रह चुके हैं। यह कैसा संयोग है कि आने वाले दिनों में देश के राष्ट्रपति और उप राष्ट्रपति दोनों झारखंड के पूर्व राज्यपाल होंगे। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी झारखंड की राज्यपाल रह चुकी हैं.
रविवार को भाजपा की संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद निर्णयों को जानकारी देते हुए जेपी नड्डा ने बताया कि आज संसदीय बोर्ड की बैठक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नेतृत्व में हुई। उपराष्ट्रपति के नामों के लिए सभी पहलुओं पर चर्चा हुई और सुझाव मांगे गए। इसके बाद तय हुआ कि हमारे उपराष्ट्रपति के प्रत्याशी के रूप में महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को एनडीए का प्रत्याशी बनाएंगे।
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सभी दलों के साथ संपर्क करते हुए उप-राष्ट्रपति का चुनाव सर्वसम्मत्ति से हो, इसकी आशा रखती है। इसीलिए हम सभी लोगों ने पिछले एक सप्ताह में लगभग सभी राजनीतिक दलों के साथ हमारे एनडीए के सहयोगियों और विपक्षी दल के जो सहयोगी हैं, नेता हैं, उनके साथ हमारे वरिष्ठ नेताओं ने भी संपर्क साधा था। हमलोगों ने इस बात की उम्मीद रखी है कि हम उपराष्ट्रपति का चुनाव सर्वसम्मत्ति से करें।
सीपी राधाकृष्णन को उम्मीदवार बनाए जाने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट करके कहा कि अपने लंबे सार्वजनिक जीवन में, थिरु सी.पी. राधाकृष्णन जी ने अपनी लगन, विनम्रता और बुद्धिमत्ता से अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है। विभिन्न पदों पर रहते हुए, उन्होंने हमेशा सामुदायिक सेवा और वंचितों के सशक्तिकरण पर ध्यान केंद्रित किया है। उन्होंने तमिलनाडु में जमीनी स्तर पर व्यापक कार्य किया है। उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि एनडीए परिवार ने उन्हें हमारे गठबंधन के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में नामित करने का निर्णय लिया है।
थिरु सी.पी. राधाकृष्णन जी को सांसद और विभिन्न राज्यों के राज्यपाल के रूप में समृद्ध अनुभव प्राप्त है। उनके संसदीय हस्तक्षेप हमेशा प्रभावशाली रहे। अपने राज्यपालीय कार्यकाल के दौरान, उन्होंने आम नागरिकों के सामने आने वाली चुनौतियों के समाधान पर ध्यान केंद्रित किया। इन अनुभवों ने सुनिश्चित किया कि उन्हें विधायी और संवैधानिक मामलों का व्यापक ज्ञान है। मुझे विश्वास है कि वे एक प्रेरक उपराष्ट्रपति बनेंगे।
उल्लेखनीय है कि सीपी राधाकृष्णन, मौजूदा समय में महाराष्ट्र के राज्यपाल हैं। इससे पहले वे लंबे समय तक भाजपा संगठन में सक्रिय रहे और दो बार लोकसभा सांसद भी चुने गए। मूल रूप से तमिलनाडु के तिरुपुर से आते हैं। संगठनात्मक स्तर पर वे आरएसएस के खांटी स्वयंसेवक माने जाते हैं, यानी विचारधारा से पूरी तरह जुड़े और लंबे समय तक जमीनी स्तर पर काम करने वाले नेता के रूप में उनकी पहचान रही है।