कोडरमा के फुलवरिया गांव में पहली बार पहुंचेगी बिजली, विधायक ने किया शिलान्यास



जिला मुख्यालय से सटे और कोडरमा नगर पंचायत का हिस्सा वार्ड एक फुलवरिया गांव में पहली बार बिजली पहुंचेगी। कई सालों से गांव में बिजली की मांग की जा रही थी। वहीं स्थानीय विधायक डॉ नीरा यादव भी पिछले कई सालों से बिजली गांव में पहुंचे इसके लिए प्रयासरत थी। अब ग्रामीणों का सपना पूरा होता दिख रहा है। मंगलवार को फुलवरिया गांव में बिजली पहुंचाने के लिए बिजली पोल गाड़े जाने की शुरुआत की गई। स्थानीय विधायक डॉ नीरा यादव ने पूजा अर्चना कर और नारियल फोड़कर इस कार्य की शुरुआत की।

मौके पर उन्होंने कहा कि कोडरमा विधानसभा क्षेत्र के हर इलाके का विकास हो, इसके लिए जो सपना देखा गया था, वह धीरे-धीरे पूरा हो रहा है। क्षेत्र की समस्याओं का समाधान उनकी पहली प्राथमिकता है। उन्‍होंने कहा कि इलाके में जो भी बुनियादी समस्याएं हैं उनका समाधान हो रहा है। स्थानीय लोगों की ओर से पानी की समस्या होने पर उन्होंने बताया कि दो डीप बोरिंग की स्वीकृति दी गई है और जल्द ही पेयजल के बाद यहां रास्ते की भी सुविधा उपलब्ध हो जाएगी।

उल्‍लेखनीय है कि फुलवरिया गांव कोडरमा नगर पंचायत का हिस्सा है, बावजूद आज तक यहां बिजली नहीं पहुंची थी। वन विभाग की आपत्ति के कारण बिजली पोल नहीं लगाए जा सके थे। हालांकि पूरे गांव में बिजली का कनेक्शन दे दिया गया है पर गांव से लेकर मुख्य सड़क तक पोल और तार के अभाव में बिजली नहीं पहुंच पा रही थी। विधानसभा में इस बाबत मांग रखने, विभागीय अधिकारियों से मिलकर बिजली समस्या के समाधान का प्रयास रंग लाया और इसकी शुरुआत हो गई। विधायक डॉ नीरा यादव ने बताया कि अगले 15 दिन के भीतर गांव के घरों में बिजली पहुंच जाएगी और लोगों को अब जंगली जानवरों, सांप बिच्छू का भय नहीं रहेगा। बच्चों की पढ़ाई भी हो सकेगी।

इस मौके पर विधायक के साथ उनके पति विजय यादव, संजीव समीर, विनोद कुमार मुन्ना, दिनेश सिंह, सुनील यादव, विजय सिंह, नरेंद्र सिंह सहित काफी संख्या में महिलाएं और गांव के लोग मौजूद थे।
View Counter
1,499,950
Views