मुख्य संवाददाता
रांची, 1 सितंबर
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि वोटर रिवीजन की आड़ में सत्ता पर बैठे लोग क्या कर रहे हैं सब को पता है। देश की गद्दी पर बैठे लोग, हिम्मत है तो गद्दी से उतर कर वोटर रिवीजन करा कर देखें, फिर इन्हें दूध का दूध और पानी का पानी दिख जाएगा। ये बातें पटना में वोट अधिकार यात्रा के समापन अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कही।
उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव सिर्फ बिहार नहीं, पूरा देश को बचाने का चुनाव होगा। इसलिए साथियों, इनके हथकंडों को हम आपके सामने लेकर आये हैं। कहा - मुझे भी कई दिनों तक इन्होंने जेल में डाल दिया था। लोकसभा चुनाव के समय जेल में रहने को विवश किया गया था, नहीं तो जिस तरह से हमने विधानसभा में एक मजबूत सरकार बनाई, लोकसभा चुनाव में भी इनका खाता नहीं खोलने देते। इसलिए बिहार की इस ऐतिहासिक धरती से हमेशा ऐतिहासिक रास्ते तय हुए हैं, इस बार भी इतिहास लिखने का आपको संकल्प लेना है।
सीएम सोरेन ने लोगों से कहा कि एनडीए के लोग बहुत बड़े तीसमारखां नहीं है। जब आदिवासी, दलित, पिछड़ा, मजदूर, महिला, किसान - एकजुट होता है, तब ये कहीं नहीं टिक पाते हैं। आप सभी से आग्रह है यह आवाज दूर-दूर तक पहुंचाइए, जन-जन तक पहुंचाइए कि आज देश में किस तरीके से कालाबाजारी चल रहा है, किस तरीके से आपके हक-अधिकार लूटे जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री हेमंत ने कहा कि वर्षों से आदिवासी, दलित, पिछड़ा, किसान, मजदूर वर्ग को शोषण का शिकार होने को मजबूर किया गया है। मगर हमने एकजुट होकर ही शोषकों पर विजय पायी है। फूट डालो और राज करो की कुनीति के कारण मौजूदा एनडीए सरकार देश और विभिन्न राज्यों में काबिज है। धनबल के दम पर - ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स के दम पर - लोगों को, जनप्रतिनिधियों को डराने-धमकाने का यह काम करते हैं। इसलिए साथियों, आज वोट चोरी की बात हो रही है। यह चोरी आज से नहीं चल रही है। राहुल गांधी ने बहुत पहले से इसके खिलाफ मुहिम चला रखी है। आज वोट चोरी के आरोपी रंगे हाथ पकड़े भी जा चुके हैं। आपके सामने उन लोगों को पर्दाफाश किया जा रहा है।
झारखंड-बिहार, हमेशा से मजदूर पलायन का दंश झेलने को मजबूर रहा है। हमने वहां अपनी आधी आबादी, अपनी मइयां को सशक्त करने की शुरुआत की है। जब शोषित और वंचित समाज मजबूत होगा तो देश भी सशक्त होगा।
सीएम सोरेन ने सभी को झारखंडी जोहार करते हुए अपने भाषण की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि पटना में वोटर अधिकार यात्रा में शामिल हुए हैं। चिलचिलाती धूप में, इस यात्रा में शामिल होने के लिए सभी को बधाई दी और उपस्थित आप सभी लोगों से अपील किया कि यह वोट किसी पार्टी का नहीं है, यह वोट देश का वोट हैं और इस वोट की ताकत से देश और संविधान बचता है, टूटता है। 2014 में कुछ चालाक-चतुर लोगों ने धनबल के दम पर सत्ता हासिल की और 2014 से देश को इन लोगों ने तबाह किया है। अगर हम आज नहीं चेते तो फिर कभी चेत नहीं पाएंगे।
उन्होंने सभी से इंडिया गठबंधन का साथ देने की अपील की। कहा कि हम कहते नहीं, हम करके दिखाने वाले लोग हैं। एनडीए के लोग झूठे जुमले बोलकर वोट चुराते हैं। धनबल के दम पर नेता, मंत्री, मुख्यमंत्री खरीदते हैं। चिलचिलाती धूप में अपार जन-समर्थन, सहयोग, आपकी ताकत - इस देश की तकदीर लिखेगा। सभी से आह्वाहन है - सजग रहकर आगामी चुनाव का हिस्सा बनें, अपने हक-अधिकारों की रक्षा करें। सभी को झारखंडी जोहार।