फसल कटने के बाद का समय गाँव में एक खास जगह रखता था। खेतों में मेहनत करने के बाद, जब किसान और गाँववाले कुछ आराम करते, तो उन्हें एक मौका मिलता था अपनी ज़िंदगी की छोटी-बड़ी जरूरतों को पूरा करने का। इस खा..